News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News हनुमान मंदिर पर दी गई सवा लाख फुलों की आहुति
Headline News
Loading...

Ads Area

हनुमान मंदिर पर दी गई सवा लाख फुलों की आहुति

  बांसवाड़ा/राजस्थान।। पार्षद राहुल सोनी एवं समाज सेवी किर्ति सोनी के साथ पुर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने घोडादरा हनुमान मंदिर पर सवा लाख फुलों की आहुति दी।
 राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के समीप रतलाम रोड पर स्थित घोडादरा हनुमान मंदिर पर संत सिताराम महाराज के सानिध्य में हनुमान मंदिर पर धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें कुशलगढ़ सहित अन्य लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया। 
  श्रद्धा भक्ति ओर आस्था से ओतप्रोत इस पवित्र स्थल पर श्रीं राम आचार्य द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सवा लाख फुलों की आहुति दी गई गई। 
  
   इस अवसर पर कुशलगढ़ भाजपा नेता पुर्व विधायक व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर, कलसिंह डामोर, पार्षद राहुल सोनी, कुशलगढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, समाज सेवी किर्ति सोनी, छोटी सरवा के देवेंद्र जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। साथ ही मंदिर पर सुंदर कांड व भगवान को 56 भोग धराया गया एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। 

Post a Comment

0 Comments