चालक की सूझबूझ से रोडवेज बस का बड़ा हादसा टला
वनरक्षक की परीक्षा देने जा रहें थे विद्यार्थी
प्रतापगढ़/राजस्थान।। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के समीप तकरीबन 8 किलोमीटर दूर गोबर घाटी में राजस्थान रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से बस खाई में जा गिरी वही चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल पूरा मामला यह है कि वन रक्षक की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी राजस्थान रोडवेज बस प्रतापगढ़ से वाया धरियावद होते हुए उदयपुर जा रही थी जो कि धरियावद से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर गोबर घाटी पर गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर रिवर्स में गाड़ी खाई में जा गिरी, जिसके चलते हैं चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 108 एंबुलेंस व प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेंद्र जैन सहित स्टाफ व पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत मय पुलिस जाप्ता मोके पर पहुंचे। मौके पर बस में सवार विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वही बस परिचालक पुष्कर शर्मा घायल हुए, जिन्हे घायल अवस्था में 108 की सहायता से क्षेत्र के सामूदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।
बतादे कि दुर्घटना के कारण बांसी जंगल के बीच तकरीबन 70 से 80 विद्यार्थी बस के इंतजार में बैठे रहें। वही मौके पर उदयपुर पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए नायब तहसीलदार सुरेंद्र जैन व अभय डांगी ने प्रतापगढ़ डिपो से बात कर तत्काल प्रभाव से राजस्थान रोडवेज बस की व्यवस्था कर सभी विद्यार्थियों को उदयपुर के लिए रवाना किया। दुर्घटना स्थल पर चितोड़िया सरपंच राजकुमार बुज, पीटीआई अध्यापक शंकरलाल मीणा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार सैयद एजाज अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार हेमंत सालवी, जिला कोषाध्यक्ष विवेक पामेचा मौजूद रहे।