बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हिंदू विजय दिवस एवं शौर्य दिवस मनाया गया
Headline News
Loading...

Ads Area

बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हिंदू विजय दिवस एवं शौर्य दिवस मनाया गया

भारत माता पूजन एवं अखाड़ा प्रदर्शन
Bajrang Sena Mewar
   उदयपुर/राजस्थान।। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हर वर्ष हिंदू विजय दिवस, शौर्य दिवस 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन एवं अखाड़ा प्रदर्शन का कार्यक्रम करता रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुनील कालरा ने बताया कि इसी कड़ी में आज पूर्व संध्या पर 5 दिसंबर को सूरजपोल पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के वहां सायं काल 5:30 बजे हेरत अंगेज अखाड़ा प्रदर्शन एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा एवं अनु सिकलीगर के सानिध्य में हुआ। 
Bajrang Sena Mewar
  इसी के पश्चात बजरंग सेना के संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत, विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के रणविजय सिंह पंवार, सिंधु समाज के गिरीश राजानी, प्रकाश रूपचंदानी, सुरेश असनानी, बजरंग सेना के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार के सानिध्य में 101 दीपक से भारत माता की आरती संगीतमय की गई। 
Bajrang Sena Mewar
Bajrang Sena Mewar
  कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ के प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़, पुखराज सिंह राजपुरोहित, हेमेंद्र कुमावत रमेश वसीटा, सुरेश टहलरामानी, एडवोकेट निर्मल पंडित, महेंद्र सिंह चौहान, बसंती वैष्णव, कुसुम सुवालका, ज्योति सालवी, मुकेश सिंह रावत, एडवोकेट नरेंद्र नागदा, गर्वित सिंह सिसोदिया सहित प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं भव्य आतिशबाजी की गई। 

Post a Comment

0 Comments