पुलिस के अमानवीय दृष्टिकोण को लेकर सर्वसमाज का फुट पड़ा ग़ुस्सा
Headline News
Loading...

Ads Area

पुलिस के अमानवीय दृष्टिकोण को लेकर सर्वसमाज का फुट पड़ा ग़ुस्सा

प्रशासन के ख़िलाफ़ की जमकर हुई नारेबाज़ी 
  धरियावद/प्रतापगढ़।। धरियावद नगर में थाने के बाहर पुलिस द्वारा भगवान शान्तिनाथ के गाजो-बाजो के साथ निकल रहे रथ को बिना किसी वजह के रोके जाने को लेकर सर्वसमाज लामबंध हुआ और उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार एव प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। 
  
   
  उक्त मामले को लेकर धरियावद थाना सी. आई प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया एव कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। 
   गोरतलब हो की नगर में एक निजी नवीन भवन के वास्तु के दोरान भगवान शान्तिनाथ की गाजो-बाजों के साथ निकल रही रथ यात्रा को बिना किसी वजह के क़रीब 1 घण्टे थाने के बाहर रोक लिया गया जब रथ को रोके जाने का कारण पूछा गया तो पुलिस कोई उचित जवाब नहीं दे पाई, जिसे लेकर नगर में रोष का माहोल व्याप्त है। 
 
  इसी मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक नगराज मीणा ने भी सी.आई के अमानवीय दृष्टि कोण तथा अभद्रता व् सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वाले सीआई को तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित करने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

Post a Comment

0 Comments