इंदौर/मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के इंदौर सराफा बाजार में मीलती 24 केरेट सोने के वर्क वाली कुल्फी बेचीं जा रही है जिसे खाने के लिए मौके पर लोगो का हजुम उमड़ा रहता है। विकास के साथ-साथ इंसान भी अजिबो गरीब शोक रखनें में माहिर होता चला गया है।
सोने में लग-लद बंटी भैया
जी हां हमनें बड़े बड़े पुंजिपतियो को शोक फरमाते देखा हे कोई सुट-बुट तो कोई चांदी, सोने, हिरे के जवाहरात के गहने पहन कर लोगो में सुर्खियां बटोरता है। लेकिन आज हम आपको मध्यप्रदेश की अहिल्याबाई के इंदौर की एक खबर बता रहें हैं, जिसमे इंदोर शहर के सराफा बजार में बंटी भैया अपने गले व हाथों की उंगलियों में पियौर सोने से बने आभुषण पहन कर 24 केरेट सोने के वर्क चढ़ा कर कुल्फी बेचते हुए दिखाई देते है। बंटी भैया की कुल्फी भी इतनी मशूहर हो चली है कि मौके पर खाने वालों का भी हुजूम जमा रहता है। सोशल मिडिया पर वायरल हो रहें इंदौर के बंटी भैया की जुबानी आप हमारे इस वीडियो में देख सकते है।