एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से पूर्व उसे श्रद्धांजलि देने पहुंचा बन्दर
Headline News
Loading...

Ads Area

एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से पूर्व उसे श्रद्धांजलि देने पहुंचा बन्दर

   किसी भूखे जानवर को रोज़ भोजन कराना उस जानवर के मन में भी कितना अपनत्व उत्पन्न कर देता है, इस बात को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने साबित कर दिया है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बन्दर उस शख्स को श्रद्धांजलि देता नजर आ रहा है, जो हर दिन जानवर को खाना खिलाता  था। वायरल हो रहां वीडियो बट्टीकलोआ, श्रीलंका का बताया जा रहा है।  
  
  दृश्य में लंगूर एक की मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को अंतिम संस्कार से पूर्व अपना अंतिम सम्मान देते हुए नज़र आ रहा है।  वीडियों में बन्दर अपने उस चहेते आदमी को चूमते हुए दिखाया गया है, जो उसे उसकी मृत्यु से पूर्व प्रतिदिन खाना देता था।

Post a Comment

0 Comments