पूर्णिया/बिहार।। पाकिस्तान भारत के बिहार राज्य के पूर्णिया ज़िले में स्थित एक गाँव है। 1947 में भारत के बटवारे के वक्त यहां की अधिकांश जनसंख्या मुस्लिम थी जो की बाद में पाकिस्तान चले गए उन्हीं निवासियों की याद में गांव का नाम "पाकिस्तान" रखा गया था, जिसे उस समय पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था।
यहां से जाने से पहले मुसलमानों ने अपनी संपत्ति पड़ोसी क्षेत्रों में रहने वाले हिंदुओं को सौंप दी थी। अभी तक इस गांव का नाम बदलने का कभी कोई प्रयास नहीं किया गया, जो आधिकारिक तौर पर सरकारी दस्तावेजों में भी 'पाकिस्तान' के रूप में पंजीकृत है।
बड़ी बात तो यह है कि 300 की आबादी वाले इस गांव में एक भी मस्जिद नहीं है और न ही एक भी मुस्लिम निवासी है। यहाँ के निवासी संथाल एक आदिवासी समूह हैं।