4 से 5 लोगों ने चप्पलों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल
विदिशा/मध्य प्रदेश।। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक नेताजी की पिटाई होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल विडिओ को लेकर बताया जा रहा है कि दलाली खाने के कारण नेताजी की कुछ लोगो ने जमकर सरेआम लात-घूसों से कुटाई कर दी।
वीडियो विदिशा जिले के सिरोंज का बताया जा रहा है। जिसमें खुलेआम कुछ लोग एक नेताजी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार-पांच लोग लात घूसों से जमीन पर पटक-पटक कर एक नेता जी की पिटाई कर रहे हैं। साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि दलाली खाएगा, जिससे कहा जा सकता है कि मार खाने वाले नेताजी ने दलाली खाने के चक्कर में कुछ बड़ा गड़बड़ झाला किया होगा। हालांकि मामला जो कुछ भी हो, लेकिन इस तरह कानून को हाथ में लेना भी गलत है।
केंद्रीय मंत्री के समर्थक बताए जा रहे हैं नेताजी
मार खाने वाले और मारने वाले कौन हैं इसकी अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि पिटने वाले नेता जी एक बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री के समर्थक है। वहीं पीटने वालों में एक सरपंच पति और उसके साथी बताए जा रहे हैं।