सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद को दिया गया ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद को दिया गया ज्ञापन

  डूंगरपुर/राजस्थान।। आज बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा को 18000 हुमड समाज के अध्यक्ष दिनेशजी खोडनिया, समाज सेवी सुरेश जी सिंघवी, महावीर जी बोहरा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बांसवाड़ा, शिक्षाविद हीरालाल जैन, नरेंद्र खोडानिया नगर पालिका अध्यक्ष सागवाड़ा, धनपाल ललावत, विश्व जैन संगठन के राजस्थान प्रांत प्रभारी प्रभारी भरत गांधी नोगामा, रमेश चंद्र गांधी, वर्धमान, अजीत कोठिया, गांधी, धनपाल सरोदा, एवं नागदा समाज, नरसिंहपुरा समाज, के प्रतिनिधि मंडल एवं बागीदौरा, नोगामा गढ़ी परतापुर डडूका अरथुना, पीठ, कुआं परतापुर अरथुना, पीठ ओबरी, सागवाड़ा, बाहुबल कॉलोनी सरोदा, भीलूड़ा, घाटोल, आदि समाज के गांवो के प्रतिनिधियों के सानिध्य में सांसद महोदय को सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत ज्ञापन सौंपा गया।
 
 ज्ञापन में कहा गया कि जैन बंधुओं का श्रद्धा का स्थल सम्मेद शिखर तीर्थ जहां पर 20 तीर्थंकर मोक्ष गए हैं, उस पावन धरा पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा 2019 में नोटिफिकेशन जारी कर उस क्षेत्र को पर्यटन हेतु घोषित किया गया है इससे जैन समाज बहुत आहत है, एवं जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिस कारण समस्त देश के जैन समाज आक्रोशित है। इस हेतु माननीय, राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय एवं झारखंड सरकार से निवेदन किया गया है कि शीघ्र से शीघ्र उस नोटिफिकेशन को वापस ले और जैन समाज के भावनाओं को समझे एवं श्री सम्मेद शिखर और मधुबन क्षेत्र को मांस मदिरा बिक्री मुक्त जैन तीर्थ घोषित करें। वही सांसद कटारा ने आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत  रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर इस बात को पहुंचाएंगे एवं साथ ही संसद सत्र शीतकालीन सत्र में इस पर बात भी रखेंगे। 

Post a Comment

0 Comments