कॉलेज विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठे, खून से राज्यपाल को लिखा पत्र
Headline News
Loading...

Ads Area

कॉलेज विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठे, खून से राज्यपाल को लिखा पत्र

  झालावाड़/राजस्थान।। झालावाड़ में छात्र शक्ति आंदोलन की राह पर झालावाड़ पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम के अधूरे कार्यों को वापस चालू कराने सहित कई मांगों को लेकर आज विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठ छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रवि मेघवाल महासचिव राहुल फागण कुलदीप सिंह झाला वीरेंद्र सिंह धनराज वर्मा भूख हड़ताल पर बैठ गए एवं खून से राज्यपाल को पत्र लिखा। 
  
  भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ, चंद्र मोहन दा, भाई संजय वर्मा सहित कई नेता भी पहुंचे भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिलने। वही छात्रों द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण में कम पढ़ रहे शेष बजट को जारी करने, शिक्षको के रिक्त पद भरने, NCC में 50% सीटों की बढ़ोतरी एवं विश्वविद्यालय के कार्यों हेतु विश्वविद्यालय कार्य केंद्र महाविद्यालय में शुरू करने की मांग रखी। छात्रों ने सुरक्षा हेतु दो सुरक्षाकर्मी मुख्य द्वार पर तैनात किए जाए आदि विषयों को लेकर मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

Post a Comment

0 Comments