वायरल हो रहा ड्राइवर का वीडियो
इंदौर/मध्यप्रदेश।। मिनी बॉम्बे के रूप में पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश की औद्यौगिक नगरी इंदौर से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है।
दरसल चैकिंग के दौरान एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस वाले ने कार को रोकने के लिए कहा। लेकिन वह कार को रोके बगैर भागने लगा। ऐसे में पुलिस वाला अपनी जान जोखिम में डालकर उस कार वाले को रोकने के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए उस कार की बोनट पर चढ़ गया।
इसके बाद भी कार चालक ने कार को नहीं रोका और चैकिंग से बचने के लिए पुलिस वाले को कार की बोनट पर ही कुछ दूर तक घसीटा, वही कुछ दूर जाने के बाद उसने कार रोकी। कार चालक की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
वीडियो में भी देखा जा रहा है कि पुलिस वाले जब उसकी कार को रोकना चाहा तो वह कार लेकर भागने लगा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाले ने जान की परवाह ना करते हुए फ़िल्मी स्टाइल में कार की बोनट पर आ गया। इसमे अंत में उसे कार को रोकना पड़ा।