अवैध शराब पर क्यों नहीं बोले गहलोत?
जयपुर/राजस्थान।। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने एक नया फरमान निकला है जिसके तहत यदि रात 8 बजे बाद शराब बेचीं जाती है तों, संबंधित चोकी, थाना प्रभारी सीओ व एसपी को जिम्मेदार मानकर कारवाई की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडीया से कहा की अब राजस्थान में 8 बजे बाद शराब की दुकानें बंद रहेगी, यदी रात 8 बजे बाद भी यदी कोई शराब की दुकानें खुली मीलती है, तो दुकानदार की खैर नहीं।
वहीं गहलोत ने कहा कि इसमें आबकारी विभाग व पुलिस जिम्मेदार होगी, लेकिन गहलोत सरकार को यह भी भली-भांति पता हे की राजस्थान में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है, उस पर वह क्यों नहीं बोले? जबकी अवैध शराब गांव-गांव में बेरोक टोक बिक रही हैं। ऐसे में यहा सवाल उठता है, कि क्या राजस्थान सरकार पुरे राजस्थान में अवैध शराब बरामद कर, शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा।