कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

कांग्रेसी नेता के साथ मारपीट, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

   उदयपुर/राजस्थान।। राजस्थान के उदयपुर में पार्षद मदन सिंह बाबरवाल के नेतृत्व में कल हुए सविना थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट व कार में छोड़ फोड़ कर पत्थरबाजी व सारे कांच तोड़े व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शर्मा के साथ 25 गुन्डों ने बुरी तरफ से मारपीट कि तथा बचाव में आये पार्षद पुत्र मोहित सिंह बाबरवाल को भी चोट आयी। 
Gyapn in Udaipur
 इन सभी गुन्डों व असमाजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी कांग्रेस पार्षद सविना क्षेत्र वासियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जिला कलेक्टर साहब व एडिएम सीटी से मिलकर 25 व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सके। 
Gyapn in Udaipur
Gyapn in Udaipur
  ज्ञापन के दौरान पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, फिरोज अहमद शेख, गिरिश भारती, नेहा कुमावत, रेखा डांगी, संजय मदवानी, विनोद जैन, दिपक चौधरी, अजय पोरवाल, दिपक सुखाडिया महेश धनावत, लाल सिंह देवड़ा, मोनिका राजपूत, संगीता अरोड़ा, विनय जोशी, रवि कुमावत, सरपंच नोजी राम मोहित सिंह बाबरवाल, अक्षय चौधरी, दीपक चोधरी, दैवेनद माली व वरिष्ठ गणेश शर्मा, सुरेश ओदिच, भारती बाबरवाल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments