3470 रुपये व आवश्यक कागजो से भरा बैग लौटाया
झालावाड़/राजस्थान।। ईमानदारी आज भी जिंदा है, यह दिखाया है जिले के चौमहला रेलवे स्टेशन पर अपराध की रोकथाम करने हेतु तैनात प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश नायक ने मंगलवार सुबह अज्ञात रेलयात्री का प्लेटफार्म नम्बर एक पर लावारिस पड़ा बेग उन्हें मिला। नायक ने बेग को खोल कर देखा तो उसमें रखे 3470 रुपये, कपड़े व ज्वेलरी के बिल थे।
इस पर ओम प्रकाश नायक ने बिल पर अंकित मोबाइल नंबर पर काल कर उसकी सूचना सम्बंधित व्यक्ति को दी और कहा आपका बेग सुरक्षित है, चौमहला स्टेशन मास्टर के पास रखा है आप आकर ले जाये।
सूचना पर बगदु सिंह आंजना, चौमहला आये तो उनके द्वारा लिखित आवेदन व आधार कार्ड लेकर स्टेशन अधीक्षक मेहरा को देने के पश्चात, एसआई बद्री प्रसाद, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश नायक व अन्य रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में बेग लौटाया गया।