News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News स्वतंत्रता सेनानियों पर खूब जमी काव्य गोष्ठी, कवियों ने खूब लूटी वाहवाही
Headline News
Loading...

Ads Area

स्वतंत्रता सेनानियों पर खूब जमी काव्य गोष्ठी, कवियों ने खूब लूटी वाहवाही

  डूंगरपुर/ राजस्थान।। संस्कार भारती डूंगरपुर इकाई द्वारा आयोजित उत्सव भारत माता पूजन तथा बाबा योगेंद्र जन्म शताब्दी के अंतर्गत विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय इंजीनियर की गली में आराधना स्वाधीनता संग्राम में जन सहभागिता का दर्शन, विषय पर काव्य गोष्ठी खूब जमी। 
  सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के स्वरूप पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया गया उसी के साथ श्रीमती डॉ सीमा शकुनि ने मां शारदे की आराधना गायी तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि गुणवंत जी कलाल प्रांतीय सांस्कृतिक प्रभारी वागड़, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार विपुल जी विद्रोही, अति विशिष्ट अतिथि डिजिटल रेडियो उद्घोषक राजेंद्र सिंह जी चौहान, तथा अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन जलज का ऊपरना ओढा कर स्वागत किया गया।
 संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा द्वारा ध्येय गीत साधयती संस्कार भारती भारते नवजीवनम का गायन किया गया, काव्य गोष्ठी के आगाज में हेमंत जी शर्मा ने "इस सदी का सबसे बड़ा हादसा" वही मणिलाल जी पंड्या ने "इस दुनिया में सबसे सुंदर मेरी भारत माता", श्रीमती प्रतिज्ञा भट्ट द्वारा "चैन की बारिश हो मेरे देश में, "कालीबाई जिसके अदम्य साहस से, के पश्चात डॉ. नवनीत जी पंड्या ने "आजादी हमने पाई है भगत सिंह के बलिदान को भुला दिया, नितिन जी कलाल ने "धरा वागड़ का इतिहास पुण्य प्रताप में महाराणा, विक्रांत जी चौबीसा ने" ये प्रणमय रहे देश की मिट्टी तुम से मांगे अपना सर, राजेश जी पंड्या ने "तुम्हीं मेरे ब्रह्मा तुम्हीं मेरे विष्णु रे अब सब जागो रे, नीतीश जी पंड्या ने "आओ देखें गुरु की भक्ति अर्जुन की शक्ति काली बाई की भक्ति, श्रीमती प्रियंका पंड्या ने "रौद्र रूप धरकर शक्ति का स्वरुप बनकर करती हूं गुणगान में, "देश है मेरा महान, नरेश जी जोशी ने "जब अलख जगी थी आजादी की खून से सींचा भारत मां को, डॉ. जनार्दन जी जलज ने "चले कागज के ऊपर राजस्थानी वीरों की कहानी बोले,घनश्याम भंडारी ने "मर्म आलोक का जानना है ,"अगर मन के दीपक जलाने हैं, डॉक्टर सीमा शकुनि ने "हमारी शान है हिंदी हमारी जान है हिंदी, विपुल जी विद्रोही ने" मां के कदमों में शीश जो चढ़ा कर गए, काव्य पाठ से कवियों ने खूब वाहवाही लूटी। 
  मंच संचालन डॉक्टर सीमा शकुनि साहित्य विधा प्रमुख संस्कार भारती ने किया। जगदीश वैष्णव कोश प्रमुख ने संस्कार भारती के उत्सव पर प्रकाश डाला, संस्कार भारती की सुश्री कृति शाह भू अलंकरण प्रमुख, सदस्य मोहिनी शाह, अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा ने सभी कवियों को ऊपरना तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
  अंत में भूपेश जी शर्मा जिला महामंत्री संस्कार भारती ने सभी का आभार किया। अतिथि उद्बोधन में वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों पर काव्य गोष्ठी जैसे सराहनीय आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments