युवती के शव को लेकर क्षेत्र में फैली सनसनी
Headline News
Loading...

Ads Area

युवती के शव को लेकर क्षेत्र में फैली सनसनी

युवती का शव झाड़ियों में देखा गया
  प्रतापगढ़/राजस्थान।। प्रतापगढ़ जिले में धरियावद क्षेत्र के समीप उदयपुर रोड़ के पास खेत के समीप झाड़ियों में शिकारवाड़ी निवासी युवती माया पिता कांतिलाल उम्र लगभग 17 वर्ष का शव झाड़ियों में पड़ा मिला जिसकी सूचना धरियावाद पुलिस को मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत, एएसआई जवाहर लाल मीणा, एएसआई राजवीर सिंह, एएसआई ईश्वर लाल मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे एवं घटनाक्रम का मौका मुआयना किया।
 
  युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस की मौजूदगी में सामूदायिक स्वास्थ केंद्र धरियावद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया। इसी दौरान प्रतापगढ़ जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे ओर घटनाक्रम का जायजा लिया। 
 अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक भागचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टा युवती की गला गोटकर हत्या का मामला सामने आया है। इस दौरान मौके पर एमआईयू टीम चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा एफएसआई टीम के अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार एवं डॉग स्क्वायड उत्तम लाल मय टीम मौके पर पहुंचे। वहीं थाना देवगढ़ एएसआई छबि लाल, नारायण लाल, आरएससी जवान रोहिताश, मनीराम सहित पुलिस प्रशासन मय जाप्ता मौके पर उपस्थित रहें, फ़िलहाल पुलिस युवती के हत्या की गहनता से अनुसंधान में जुटी हैं। घटाना स्थल पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments