मुंबई/महाराष्ट्र।। झुग्गी में रहने वाले निलेश ने रतन टाटा जी के जन्मदिन पर एक पेंटिंग गिफ्ट की थी, जिससे खुश होकर रतन टाटा जी ने निलेश को क़रीब 70 लाख का चेक दिया था ताकि वह एक घर खरीद सके। लेकिन निलेश ने खुददारी दिखाई और चेक लेने से मना कर दिया और कहा कि मुझे पैसे नहीं काम चाहिए।
रतन टाटा ने निलेश की 21 पेंटिंग ताज होटल में लगवा दी, अब कई महीने हो गए लेकिन अभी तक नीलेश की एक भी पेंटिंग नहीं बिकी। अब ना ही निलेश के पास काम है और ना ही पैसे। वही निलेश रतन टाटा से दोबारा मिलना चाहता है लेकिन उसका आरोप है कि टाटा के अधिकारी उससे मिलने नहीं दे रहे।