श्रीकृष्ण मूर्ति की कलाई पर बंधी है घड़ी, जो चलती है पल्स रेट से
Headline News
Loading...

Ads Area

श्रीकृष्ण मूर्ति की कलाई पर बंधी है घड़ी, जो चलती है पल्स रेट से

श्रीकृष्ण की मूर्ति की कलाई पर एक अंग्रेज ने बांधी थी घड़ी, जब उसे पता चला कि ठाकुर जी की मूर्ति में प्राण है
  श्री कृष्ण का ऐसा कौन सा मंदिर है जहां उनकी कलाई में घड़ी है? क्या घड़ी पल्स रेट से चलती है? क्या है इस मन्दिर का इतिहास?
  घरपुर गुजरात के स्वामी नारायण गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण मूर्ति की कलाई पर घड़ी बंधी है, जो पल्स रेट से चलती है। यह घड़ी श्री कृष्ण की मूर्ति की कलाई पर एक अंग्रेज ने बांधी थी जब उसे पता चला कि ठाकुर जी की मूर्ति में प्राण है। 
  उसने सत्यता को जांचने के लिए ठाकुर जी की कलाई पर घड़ी बांध दी और कलाई पर घड़ी बांधते ही वह घड़ी चल पड़ी। यह घड़ी सेल से नहीं बल्कि पल्स रेट से चलती है और अभी भी ठीक समय बताती है। श्रृंगार कराते समय जब घड़ी उतारते हैं तो घडी बंद हो जाती है और मूर्ति के हाथ में पहनाते ही घड़ी फिर से चलने लगती है।

Post a Comment

0 Comments