झालावाड़/राजस्थान।। झालावाड़ के निलंबित नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है, शुक्ला को हाईकोर्ट डबल बेंच ने उनके निलंबन के विरुद्ध स्टे दे दिया है। वही यथास्थिति बहाल करने पर सभापति की कुर्सी पर वह अब 5 माह बाद फिर से बैठे है। संजय शुक्ला 5 माह पूर्व नामांकन पत्र में जमीनी मामले में स्वायत शासन विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
हाई कोर्ट द्वारा शुक्ला की बहाली पर वह भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन धाभाई, जिला महामंत्री संजय वर्मा, प्रदीप सिंह राजावत, पार्षदों और अपने समर्थकों के साथ झालावाड़ नगर परिषद पहुंचे और नगर परिषद का कार्यभार संभाला। वही उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर माला पहना कर उनका स्वागत किया।