तीन बच्चों का बाप अपनी सास के साथ फरार
सिरोही/राजस्थान।। अपने ही रिश्तेदारों के साथ प्रेम प्रसंग के मामले तो आपने कई देखें होंगे। लेकिन कोई अपनी ही सास के साथ ही प्रेम में पड़ जाए तो यह हैरान करने वाली बात होगी। इतना ही नहीं वह शख्स अपनी ही सास के साथ फरार हो गया।
दरअसल यह घटना राजस्थान के सिरोही की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और कहा कि उसकी पत्नी लापता हो गई है और उसने आरोप लगाया कि वह अपने ही दामाद के साथ भागी है। उसने बताया कि उसका दामाद खुद तीन बच्चों का बाप है।
जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज कराने वाले शख्स का नाम रमेश है और उसकी बेटी की शादी जोगी नामक युवक से हुई है। घटना के दिन बेटी अपने ससुराल में ही थी जबकि जोगी ने सास को भगा ले जाने का प्लान बना लिया था। यह भी बताया गया कि दोनों का अफेयर काफी लंबे समय से चल रहा था और वे मौका ही देख रहे थे।
हैरानी की बता यह है कि दोनों का पता नहीं चल पाया कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है। रमेश ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद जोगी उनके घर अक्सर आया करता था। अब उसने अपनी प्रेमिका सास को भगा लिया है। इतना ही नहीं वह साथ में अपनी एक बेटी को भी ले गया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।