क्रिकेट प्रतियोगिता में सुपर स्टार बनी विजेता, टीम के प्रशंसकों ने जमकर किया डांस
Headline News
Loading...

Ads Area

क्रिकेट प्रतियोगिता में सुपर स्टार बनी विजेता, टीम के प्रशंसकों ने जमकर किया डांस

स्वर्णकार समाज की चतुर्थ खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित 
सज्जनगढ़ सनराइजर्स रही उप विजेता   
  
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बाँसवाडा-डूंगरपुर की 3 दिवसीय चतुर्थ सामाजिक खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन राउमावि सज्जनगढ़ परिसर में किया गया। समापन समारोह पोपटलाल सोनी की अध्यक्षता, दाड़म सेठ उप सरपंच ग्राम पंचायत सज्जनगढ़ के मुख्य आतिथ्य, देवीलाल सोनी, समाज अध्यक्ष सागरमल सोनी, उपाध्यक्ष राजमल सोनी, सचिव महेश कुमार सोनी, संरक्षक सुंदरलाल सोनी, उप संरक्षक गजानन्द सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज स्वर्णकार, उप कोषाध्यक्ष सुनील सोनी, युवा अध्यक्ष राघवेंद्र सोनी,खेल प्रभारी सूर्यकरण सोनी, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी रजनीबाला स्वर्णकार, प्रतियोगिता प्रभारी सुभाष चन्द्र सोनी, मनोज सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। 
  
  सर्वप्रथम समस्त अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत, सत्कार किया गया। जिसके पश्चात सभी प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को ट्राफी एवं नगद राशि से पुरस्कृत दिया गया। प्रतियोगिताओ में क्रिकेट का फाइनल मैच सज्जनगढ़ सुपर स्टार वर्सेज सनराइजर्स के बीच खेला गया। टॉस सनराइजर्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। 
  
  वही सज्जनगढ़ सुपर स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे महेश कुमार सोनी के शानदार 45 रनों की मदद से निर्धारित 16 ओवर में 157 रन बनाए जवाब में सज्जनगढ़ सुपर स्टार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुवे सनराइजर्स को 94 रन पर ऑल आउट कर दिया एवं 64 रनों से मैच जीत लिया। मौके पर विजेता टीम के प्रशंसक जमकर नाचते गाते दिखे। टीम के प्रशंसकों में महिलाओं ने जहा जमकर डांस किया वही पुरुष भी मौके पर ताल से ताल मिलते दिखे। 
  
  अन्य प्रतियोगिताओ क्विज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) प्रथम काव्य/नितेश सोनी डडुका, द्वितीय यश/दिनेश चन्द्र सोनी, दिया/पंकज सोनी खरवेडा जूनियर वर्ग (कक्षा 5 से 8) प्रथम फाल्गुनी/दिनेश चन्द्र सोनी, द्वितीय गर्व/महेश कुमार सोनी सज्जनगढ़ बैडमिंटन सीनियर वर्ग प्रथम मनोज सोनी एवं हनी सोनी कलिंजरा, द्वितीय देव एवं विराट सोनी, जूनियर वर्ग प्रथम कृष सोनी एवं काव्य सोनी, द्वितीय प्रिंस सोनी एवं परिधि सोनी कुर्सी दौड़ विवाहित महिला प्रथम राजेश्वरी/नितेश सोनी जौलाना द्वितीय जया सोनी गोधरा, अविवाहित महिला वर्ग प्रथम सिद्धिका/नितेश सोनी जौलाना, द्वितीय मुस्कान/लोकेश सोनी बागीदौरा रहे। 
  
  फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच महेश कुमार सोनी, मैन ऑफ द सीरीज वरुण सोनी पुनर्वास कॉलोनी, बेस्ट बॉलर महेश कुमार सोनी सज्जनगढ़ रहे। सज्जनगढ़ सुपर स्टार समाज द्वारा आयोजित 4 प्रतियोगिताओ में से 3 बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
  
  3 दिवसीय प्रतियोगिता में ग्राम सज्जनगढ़ के मुकेश कलाल द्वारा कमेंट्री, गौतमलाल कलाल, सौरभ कलाल द्वारा अंपायरिंग, मयूर कलाल, गौरव कलाल, मयूर कलाल कावेरी मिनरल वाटर, मनीष कलाल श्री राम जनरल स्टोर, दिलीप कलाल वार्ड पंच, राजेन्द्र कलाल, रामचन्द्र कलाल, निरंजन कलाल, रमणलाल कलाल सहित अन्य द्वारा सहयोग प्रदान करने पर समाज कार्यकारिणी द्वारा शील्ड प्रदान कर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। 
  
  डॉक्टर निलेश सोनी, अनिल कलाल अरमान मोबाईल एवं अरविन्द कुमार सोनी सज्जनगढ़ (कुवैत) द्वारा भी विजेता टीम को नगद पारितोषत दिया गया। कार्यक्रम का संचालन बसन्तलाल सोनी ने किया एवं आभार कन्हैयालाल सोनी ने माना। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।

Post a Comment

0 Comments