बांसवाड़ा/राजस्थान।। सरकार ने तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिले तो इज़ाद कर ली जो थोड़ी रेस देते ही हवा से बात करने लग जाती है, लेकिन इसे कौन चलाएगा, कैसे चलाएगा? इस पर कभी गौर नहीं किया है। इसका खामियाज़ा उन लोगो को भुगतना पड़ रहा है, शायद जिनकी किसी दुर्घटना के वक्त कही कोई गलती ही ना हो। जी हां राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दाहोद रोड पर स्थित चिरौला के पास दो दुपहिया वाहनो की दर्दनाक भीषण टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई एवं दो गंभीर रूप से घायल होने के समाचार है। वही इस दुर्घटना में घायल हुए लोगो को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी मुताबिक मुकेश पिता धूलजी प्रजापत, चीकू पिता मुकेश 5 वर्ष अबापुरा, सुवाला निवासी अनस प्रजापत की मौत हो चुकी है, वही मुकेश की पत्नी ललिता प्रजापत गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हे जिले के एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अजय पिता दिनेश यादव भी इस दुर्घटना में जख्मी हुए है जिन्हे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है। तीनों के शव महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंच गए हैं, जहा उनके पोस्टमार्टम के साथ पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।