उदयपुर/राजस्थान।। अडानी ग्रुप में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं द्वारा किए गए जोखिम भरे निवेश के विरोध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में चेटक सर्कल स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख में ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अडानी समूह मैं एसबीआई के 45 करोड़ एवं एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति द्वारा हिडन बर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाए एवं निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर त्रिलोक पुरबिया, पंकज कुमार शर्मा, सुरेश श्रीमाली, अजय सिंह, सोमेश्वर मीणा, दिनेश श्रीमाली, फतेह सिंह राठौड़, हरीश शर्मा, शंकर भाटिया, गौरी शंकर पटेल, उदय नंद पुरोहित, जयप्रकाश निमावत, चंदा सुवालका, बतूल हबीब, बाबूलाल घावरी, हिदायतुल्लाह, संजय मनवाणी, विनोद जैन, रोहित पालीवाल, नैना पुरोहित, परवीन कौसर, गीता पालीवाल, उमेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।