उदयपुर/राजस्थान।। नॉर्थ जोन फ्रेंच बॉक्सिंग में उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल जीता है। चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में स्थित स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के बॉक्सिंग रिंग हॉल में नॉर्थ जॉन स्वात (फ्रेंच किक बॉक्सिंग) चैंपियनशिप 2023 का आयोजन स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा स्वात एसोसिएशन इंडिया के तत्वधान में किया गया था जिसमे उत्तरी भारत के लगभग 150 खिलाड़ियों ने शिरकत की।
स्वात एसोसिएशन उदयपुर की रुक्मणि लोहार ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्ग में हिशिता जैन अंजना वैष्णव निश्चय गहलोत हेतार्थ जैन ने गोल्ड मेडल व कुणाल सिंह ने सिल्वर मेडल पर अपना प्रभुत्व कायम किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सरदार परमिंदर सिंह गोल्डी (चेयरमैन पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब सरकार) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
कुणाल सिंह को भविष्य का श्रेष्ठ स्वात खिलाड़ी घोषित किया गया
प्रतियोगिता के दौरान स्वात एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक सुखविंदर सिंह बिनजरावत, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मदन लाल लबाना जी, सुलिनदर सिंह साही, मास्टर सुखदेव सिंह भाटी व मोहित लुबाना (विशिष्ठ अतिथि) रहे जिनकी देख रेख में प्रतियोगिता का पूर्ण संचालन हुआ। प्रतियोगिता में सभी राज्यों से आए कोच व ऑफिशियल नितिन तोमर, हरप्रीत सिंह, इंदर सिंह, मांगी लाल साल्वी, राजेश भारद्वाज, जगतार सिंह, धरमवीर डांगी, रमेश मालारामपुरा, सभी ने अपना कार्य बखूबी निभाया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में चौधरी राम कुमार चीफ पार्लियामेंट सेक्रेट्री हिमाचल सरकार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उन्होंने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वात एसोसिएशन इंडिया की मैग्जीन 2023 का विमोचन भी किया।
स्वात एसोसिएशन इंडिया की महासचिव परमजीत कौर ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बताया कि जल्द ही भारतीय टीम उजबेकिस्तान में होने वाली स्वात एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी जिसके लिए अप्रैल माह में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि एक बार फिर से खिलाड़ी इतिहास को दोहरा सके और देश के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करे।