News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News पुलिस अधिकारी बन कर बैंक प्रबंधक से रुपये मांगने पर डीएसपी निलंबित
Headline News
Loading...

Ads Area

पुलिस अधिकारी बन कर बैंक प्रबंधक से रुपये मांगने पर डीएसपी निलंबित

लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बन कर बैंक प्रबंधक से रुपये मांगने के आरोप में डीएसपी निलंबित 
बैंक में मिला था परिचय पत्र, पुलिस ने दर्ज की नामजद एफआईआर
 विदिशा/मध्य प्रदेश।। लोकायुक्त डीएसपी बनकर गंजबासौदा (विदिशा) में नागरिक बैंक के प्रबंधक से रुपये मांगने के आरोप में डीएसपी योगेश कुरचानिया को पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध जांच भी शुरू की गई है उधर, इस मामले संलिप्तता पाए जाने पर बासौदा थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित डीएसपी का नाम भी जोड़ दिया गया है।
 बता दें कि कुरचानिया भोपाल में विशेेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर थे।छह फरवरी को उन्हें लोकायुक्त से स्थानांतरित कर पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीएसपी के पद पदस्थ किया गया था। वह लोकायुक्त से कार्यमुक्त भी हो गए थे।
  शुक्रवार को नागरिक बैंक में पहुंचे दो लोगों ने बैंक प्रबंधक के विरुद्ध लोकायुक्त में प्रकरण होने की बात कहते हुए रुपये मांगे थे। प्रबंधक को शंका हुई तो उन्होंने दोनों से पूछताछ की और वह पकड़े गए। इस दौरान यह भी सामने आया था कि कुरचानिया भी वहां पर थे। बैंक में उनका परिचय पत्र भी गिरा मिला था पूछताछ में संलिप्तता पाए जाने पर उन्हेें भी आरोपित बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments