Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips महाशिवरात्रि पर मुस्लिमों ने दिया अमन चेन और सद्भाव का पैगाम
Headline News
Loading...

Ads Area

महाशिवरात्रि पर मुस्लिमों ने दिया अमन चेन और सद्भाव का पैगाम

  झालावाड़/राजस्थान।। खबर राजस्थान के झालावाड़ जिले से है, जहा महाशिवरात्रि पर अमन चेन और सद्भाव का माहौल देखने को मिला है। झालावाड़ में मुस्लिम समाज द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। 
  वही महाशिवरात्रि के जुलूस पर मुस्लिमों द्वारा की गई पुष्प वर्षा करने को लेकर लोगो का कहना है कि मुस्लिमों द्वारा अमन चैन भाईचारे का पैगाम दिया गया है।
 इस मौके पर मुस्लिम समाज के जिला प्रवक्ता लियाकत अली, अबरार भाई, पूर्व सदर वहीद खान, पूर्व सदर रफीक कुरेशी, पूर्व सदर रशीद पीटीआई, हाजी लियाकत अली, हाजी नियमत कुरेशी, हाजी रशीद खान, हाजी दोस्त मोहम्मद, रहमान दादा, रईस मास्टर, कबील मास्टर, शाहिद अली, मास्टर राशिद अली, इकरार अहमद, रियाज भाई, इमरान कुरेशी, फिरोज शाह, गब्बू भाई, नादिर अली, जुबेर अली, शरीफ टेलर, मुबारिक भाई, नाजिश भाई, शरीफ भाई एवं मनोहर थाना मुस्लिम समाज के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments