लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, किसान को घसीट कर ले जाने लगा और फिर…
Headline News
Loading...

Ads Area

लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, किसान को घसीट कर ले जाने लगा और फिर…

  करौली/राजस्थान।। राजस्थान के करौली जिले में बीते 15 दिन से लगातार तेंदुए के हमले से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. सोमवार को फिर जिला मुख्यालय के पास राजपुर माली बस्ती में खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया.
Tenduwa
  किसान भूर सिंह माली को तो तेंदुआ घसीटकर ले जाने लगा जिसे दो स्थानीय बच्चों ने बचाया. उसके बाद शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए और तेंदुए के पीछे भागे. खेत में तेंदुए ने सिल्लू माली नाम के किसान पर भी हमला कर घायल कर दिया.
Leoperd
  इसके अलावा 14 साल के दिलखुश माली पर भी तेंदुए ने हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह-सात दिनों से एक ही स्थान पर तेंदुआ रह रहा था. बीती रात उसने करीब 10:30 बजे भूर सिंह माली पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपने खेत में काम कर रहा था. तेंदुए के हमले से राजपुर माली बस्ती में दहशत है. लोगों में डरे हुए हैं. तीनों घायलों को करौली जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

Post a Comment

0 Comments