Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips स्व.लता मंगेश्कर की पुण्यतिथि पर 421 गरीब लोगो को कराया गया निःशुल्क भोजन
Headline News
Loading...

Ads Area

स्व.लता मंगेश्कर की पुण्यतिथि पर 421 गरीब लोगो को कराया गया निःशुल्क भोजन

इंदिरा रसोईघर कुशलगढ़ में निःशुल्क भोजन कराया गया
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। कोकिल कंठ स्व.लता मंगेश्कर की प्रथम पुण्यतिथि पर कुशलगढ में उनके प्रशंसको सुनील बारोडिया, अंकित चोकलिया, प्रकाश टेलर ने श्रद्धांजली अर्पित किया। 
 
  गायिका लता मंगेश्कर की आज प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय चिकित्सालय कुशलगढ और महावीर हॉस्पिटल में मरीजों को फल और बिस्किट दिए। वही राउप्रावि नवीन कुशलगढ़ राउप्रावि, वागडिया फला राउमावि अखेपुर में भी बिस्किट बाटे गए।
Nihshulk bhojan
Nihshulk bhojan
  इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत उनके प्रशंसको द्वारा 421 गरीब लोगो को निःशुल्क भोजन कराया। साथ ही लता मंगेशकर जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 
Nihshulk bhojan
free food
  इस अवसर पर नपा अधिशाषी अधिकारी नगेंद्र,विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,पत्रकार अरुण जोशी,धर्मेंद्र सोनी, धरोहर संस्थान की लीना ठाकुर, रोहन, योगेश, सतीश, मनीष, कुलदीप, नानकू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments