इंदिरा रसोईघर कुशलगढ़ में निःशुल्क भोजन कराया गया
बांसवाड़ा/राजस्थान।। कोकिल कंठ स्व.लता मंगेश्कर की प्रथम पुण्यतिथि पर कुशलगढ में उनके प्रशंसको सुनील बारोडिया, अंकित चोकलिया, प्रकाश टेलर ने श्रद्धांजली अर्पित किया।
गायिका लता मंगेश्कर की आज प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय चिकित्सालय कुशलगढ और महावीर हॉस्पिटल में मरीजों को फल और बिस्किट दिए। वही राउप्रावि नवीन कुशलगढ़ राउप्रावि, वागडिया फला राउमावि अखेपुर में भी बिस्किट बाटे गए।
इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत उनके प्रशंसको द्वारा 421 गरीब लोगो को निःशुल्क भोजन कराया। साथ ही लता मंगेशकर जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।