लखनऊ/उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब गानो से भी इतनी डरने लगी है, कि किसी गाने में अपनी सरकार की आलोचना भी उसे बर्दाश्त से बाहर लगने लगी है। जी हां ‘यूपी में का बा’ जैसे एक साधारण से लोकगीत की गायिका नेहा राठौर को अब अपने इस गाने की वजह से पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा हैं। वही डर के माहौल के बीच अब उनके पति को भी नौकरी से निकाल दिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ नेहा राठौर के पति हिमांशु एक कोचिंग संस्थान में बतौर राइटर पदस्थ थे, लेकिन अब उनसे कंपनी ने इस्तीफा ले लिया गया हैं। इसका खुलासा खुद हिमांशु ने किया है। नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि “कुछ निजी कारण था। मैं थोड़ा अनियमित भी था पर जैसे ही मुझे नोटिस जारी हुआ, वहाँ से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया।”
जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो। अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे हो।