Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम में सम्मिलित करने को लेकर जारी रहेगा संघर्ष - तंवर
Headline News
Loading...

Ads Area

विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम में सम्मिलित करने को लेकर जारी रहेगा संघर्ष - तंवर

बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता सरकार के विभिन्न मंत्रियों से जारी- प्रदेश प्रवक्ता हजारीलाल भील
 जयपुर/राजस्थान।। राजस्थान बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता विभिन्न मंत्रियों से जारी राजस्थान बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तंवर ने बताया की वंचित विद्यार्थी मित्रों को जब तक संविदा सेवा नियम 2022 में सम्मिलित नहीं किया किया जाता है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा और बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों को उनका हक दिला कर रहेंगे। 
 राजस्थान के तमाम विद्यार्थी मित्र साथियों को संगठित रहने का और संगठन के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आह्वान किया साथ ही सरकार को चेताया कि यदि बजट में वंचित विद्यार्थी मित्रों का समाधान नहीं किया जाता है तो एक बार फिर से वंचित विद्यार्थी मित्रों को जयपुर की धरती पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और आमरण अनशन की सरकार को चेतावनी दी साथ ही प्रदेश प्रवक्ता हजारीलाल लाल भील ने बताया सभी 33 जिलों के जिला अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक बार फिर से सभी साथियों को संगठित रह कर संगठन का साथ देने का आह्वान किया।   
इन मंत्रियों से हुई मुलाकात-
  सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह जी से मुलाकात कर वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम में सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने पूरी बात को सुनकर हाथों हाथ अनुशंसा पत्र जारी कर संबंधित विभाग के मंत्री महेंद्र जी मीणा को प्रेषित किया के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री माननीय बीडी कल्ला जी से मुलाकात की गई तथा शिक्षा मंत्री ने बात को सुनकर सकारात्मक जवाब देते हुए कहा आप का मांग पत्र पहले से ही मेरे पास आ चुका है बजट में समाधान का भरोसा दिलाया तथा एक बार फिर पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा से मुलाकात करने के लिए कहा और अंत में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र जी राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और वंचित विद्यार्थी मित्रों की पीड़ा से अवगत कराया गया जिस पर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने पूरी बात को सुना और सुनने के बाद में प्रत्युत्तर देते हुए कहा जितनी मेरे से मदद होगी करूंगा और आपकी बात मुख्यमंत्री जी के सामने रखूंगा। 
यह रहे मौजूद - 
   प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र सिंह तवर, प्रदेश प्रवक्ता हजारी लाल भील, नागौर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह मकराना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश टॉक, सिरोही के विद्यार्थी मित्र रणछोड़राम सहित प्रदेश प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा। 
यह है प्रमुख मांगे
  वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में सम्मिलित करते हुए नियमित रोजगार दिया जाए। 

Post a Comment

0 Comments