बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के बांसवाड़ा व कुशलगढ़ में काले कपड़े पहन कर निर्दलीय विधायक के दौड़ लगाने की खबर सामने आ रही है। निर्दलीय विधायक के विरोध का यह तरीका 14 सुत्री मांगों को लेकर है।
दरअसल, राजस्थान के निर्दलीय विधायक बलजित यादव बहरोड, अलवर कल बांसवाड़ा जिले के दोरे पर रहेंगे तथा कुशलगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने होते हुए बस स्टैंड तक काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाएंगे।
बताते चले की निर्दलीय विधायक के साथ नीरज यादव, पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष बहरोड लीलु पंडित, भुप सिंह, युवा नेता नेमी बबेरवाल, कैंपटन सिगं भी मौजूद रहेंगे।