मारुती स्विफ्ट कार से 01 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, दो गिरफ्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

मारुती स्विफ्ट कार से 01 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, दो गिरफ्तार

  चित्तौड़गढ़/राजस्थान।। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  
   पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां पु.नि. मय जाप्ता एएसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कानि थानसिंह, संदीप, करनलसिंह, सांवरमल, रामरतन, छोगालाल, देवेन्द्रसिंह व दिलीपसिंह के साथ मंगलवाड चौराहा से उदयपुर की जाने वाले रोड पर ग्रीन इण्डिया नर्सरी के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। 
  नाकाबंदी के दौरान मध्य रात्रि समय को मारुती स्विफ्ट कार को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अंदर एक पारदर्शी सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में एक किलो अवैध अफीम भरी मिली। जिसे जब्त कर कार चालक मालीवाडा राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द निवासी 35 वर्षीय मुकेश माली पुत्र मोतीलाल माली उम्र 35 वर्ष निवासी (राज0) एवं उसके साथी नायक बाडी राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द निवासी 48 वर्षीय रफीक मोहम्मद पुत्र अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments