कानोड़ में हनुमान अहिरावण मेले का हुआ समापन
उदयपुर/राजस्थान।। राजस्थान के उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में नगर पालिका कानोड़ की तरफ से तीन दिवसीय हनुमान अहिरावण मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत 27 मार्च 2023 को हुई थी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया था। वही 28 मार्च 2023 को आर्केस्ट्रा द्वारा महिला डांसरों के साथ कार्यक्रम रखा गया तथा 29 मार्च 2023 को रात्रि 12:00 बजे अहिरावण का दहन किया गया।
बताते चले कि हनुमान अहिरावण मेले का आयोजन हर वर्ष नगरपालिका कानोड द्वारा बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ किया जाता है। इस अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में महिला डांसरों ने सिनेमा की धुनो पर जमकर ठुमके लगाए। इस मेले में कानोड़ तथा आसपास के ग्रामों से बहुत बड़ी संख्या में लोग आये तथा उन्होंने मेले का लुफ्त उठाया। मौके पर सुरक्षा के माकूल इंतज़ामात के तहत उदयपुर पुलिस लाइन से कानोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका कानोड़ की अध्यक्ष गुड्डी बाई मीणा, उपाध्यक्ष बाबूलाल रेगर, अधिशासी अधिकारी प्रतीक झा, नगर पालिका कानोड़ के पार्षद लोकेश पुरोहित, पारस नागोरी, भवानी सिंह चौहान, प्रकाश लक्षकार, गोपाल खटीक, दीपक शर्मा, महिला पार्षद राजू कामरिया, प्रेम कुंवर चौहान, पूर्व पार्षद बजरंग दास वैष्णव, कोमल कमरिया तथा कानोड़ के सभी जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित दिखे। वही नगरपालिका कर्मचारी केसरीमल गर्ग, कैलाश मीणा व दमकल पायलट पहलाद सोलंकी व आसिफ दमकल लेकर उपस्थित रहे।