मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दमोह/मध्य प्रदेश।। चैत्र नवरात्री में आपको कुछ ऐसा सुनने और देखने को मिले जो आपकी माता रानी के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और बढ़ा दे तो फिर कहना ही क्या जी हां मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर हटा ब्लॉक के ग्राम लोहारी में अंजनी माता का मंदिर है। यहां विराजमान मां की प्रतिमा की आंखों से आंसू बह रहे हैं।
दरअसल माता अंजनी की आंखों से बहते हुए आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। एक महिला को यहां भार आते भी नजर आई, जो माता का आदेश बताकर मंदिर के आसपास की जमीन से कब्जा छोड़ने की बात कहते नजर आई।
जमीन पर कब्जे को लेकर माता दुःखी
लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर माता दुःखी हैं, इसीलिए रोने लगी। हालांकि इस संबंध में जमीन पर किसने कब्जा किया है? ये जानकारी सामने नहीं आई है। बरहाहाल मामला जो भी हो लेकिन प्रतिमा से आंसू निकलने की घटना ने सब को हैरान कर दिया है।