Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips जनप्रतिनिधियो एवं संघठन पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई शिष्टाचार भेंट
Headline News
Loading...

Ads Area

जनप्रतिनिधियो एवं संघठन पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई शिष्टाचार भेंट

  उदयपुर/राजस्थान।। खरसान लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह, विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला, देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में वल्लभनगर विधानसभा के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीगण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रूपगिरि गोस्वामी, विजयलाल मेनारिया, पुष्कर जोशी, मुरली मनोहर तिवारी, शंकर जाट, गंगाराम डांगी, अनूप श्रीमाली, पूर्व मंडल अध्यक्ष कालूलाल लखारा, लक्ष्मीलाल, भगवतीलाल, दुर्गाशंकर, लालूराम गाडरी, देवेंद्र सिंह, हीरालाल पंड्या, वल्लभनगर मंडल प्रभारी शंभूसिंह, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज अहीर, सोशियल मीडिया संयोजक गौरव नगर, पूर्व उपप्रधान मोहनलाल मेनारिया, पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ पंचायत समिति भींडर, जिला प्रधान देवीलाल नंगारची, प्रधान प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, कानोड़ नगर पालिका चेयरमैन गुड्डी बाई, जिला परिषद सदस्य खूबीलाल, प्रतिनिधि मेघराज मीणा, उप प्रधान रोशन मेहता, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास बांसड़ा, रतनसिंह राठौड़, कालूलाल मीणा, भंवरसिंह, हमेरसिंह, प्रतिनिधि पुरुषोत्तम मेनारिया, दीपक शर्मा, लक्ष्मीलाल ओड, लालीबाई, पार्षद प्रतिनिधि चमन सोनी, मंडल महामंत्री सत्येंद्रसिंह झाला, गौतम मीणा, चंपालाल मेनारिया, दरजानसिंह, युगल श्री माली, ललितसिंह रावत, गजेन्द्र मेहता, गोपाल गायरी, पंकज ताजावत, ओमप्रकाश सोनी सहित वल्लभनगर के समस्त कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे।
   इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयों ने संसद की लाइव कार्यवाही देख अभिभूत हुए। सभी जनप्रतिनिधियो ने सांसद आदरणीय सीपी जोशी एवं विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला का आभार व्यक्त किया।


(रिपोर्ट -अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments