सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उदयपुर/राजस्थान।। भारतीय हिंदू त्योहारों में शुमार गणगौर महोत्सव संपूर्ण राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणगौर महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाला सबसे लोकप्रिय त्यौहार है, इस त्यौहार को चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, जिसमें गण को शिव तथा गौर को पार्वती का प्रतीक मानकर भगवान शिव व पार्वती की पूजा की जाती है तथा गणगौर की सवारी महिलाओं द्वारा निकाली जाती है।
उसी के उपलक्ष में आज कानोड़ में गणगौर सवारी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यह सवारी गोपाल जी मंदिर से शुरू होकर जोशीला तालाब के पास गणगौर घाट तक निकाली गई जिसमें छोटी बालिकाओं ने सुंदर नृत्य किए महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रुचि दिखाई।
नगरपालिका कानोड़ द्वारा सायं गणगौर महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृसिंह वाटिका में रखा गया जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन गुड्डी बाई मीणा ने की। इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा एकल, सामूहिक सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान कानोड़ में कार्यरत सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया एवं नगरपालिका कानोड़ में कार्यरत सफाई कर्मियों को तथा कनिष्ठ सहायक कैलाश मीणा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कानोड़ निवासियों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मंच का संचालन राजेश वया ने किया। इस बीच नगरपालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल रेगर, पार्षद पारस नागोरी, भवानी सिंह चौहान, लोकेश पुरोहित, प्रकाश लक्षकार, गोपाल खटीक, दीपक शर्मा, राजकुमारी कामरिया नगर पालिका कर्मचारी व पार्षदगण मौजूद रहे।