सर्व समाज गणगौर महोत्सव की बैठक में उपाध्यक्ष, समेत कांग्रेसी पार्षद रहे गायब
Headline News
Loading...

Ads Area

सर्व समाज गणगौर महोत्सव की बैठक में उपाध्यक्ष, समेत कांग्रेसी पार्षद रहे गायब

   उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर पालिका में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुड्डी बाई मीणा नगरपालिका अध्यक्षा ने की। इस बैठक में उपाध्यक्ष समेत कांग्रेसी पार्षद अनुपस्थित रहे। 
   
   बैठक में शुक्रवार को आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव के बारे में चर्चा कर उपस्थित समाज जनों ने सुझाव दिए कि सभी अपने-अपने समाज की गणगौर लेकर गोपाल जी के मंदिर 12:15 बजे पहुंचें। वहां से गणगौर सवारी प्रारंभ होकर ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, शिवगन बाजार, गांधी चौक, नया बाजार, होते हुए गणगौर घाट हनुमान मंदिर जोशीला तालाब पर समाप्त होगा।
  इस अवसर पर समाजसेवी अनिल बाबेल ने सुझाव रखा सर्वश्रेष्ठ साज सज्जा कर गणगौर को तैयार कर लावे, जिस समाज की गणगौर सबसे अच्छी होगी उस समाज को सम्मानित किया जाएगा। 
  सर्व समाज की इस बैठक में राजपूत समाज के प्रतिनिधि सज्जन सिंह सोलंकी, जनता सेना मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, चेतन सोनी, गंगाराम तेली, दयाल सुथार, रतनलाल लक्ष्यकार, हरिवंश राव, पुष्कर औड़, मनीष श्रीमाली, नगर पालिका पार्षद पारस नागोरी, भवानी सिंह चौहान, लोकेश पुरोहित, मनोनीत पार्षद अमिताभ दक आदि उपस्थित थे।



 (रिपोर्ट -अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments