चित्तौड़गढ़/राजस्थान।। सनातन हिन्दू धर्म में गऊ माता को देवी स्वरुप मानकर पूजा जाता है। हिन्दू धर्म की इसी सनातनी संस्कृति को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में देखने को मिली है। जी हां राजस्थान के मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र में अखिल भारतीय विराट गोरक्षा सम्मेलन शुभारंभ हुआ जिसमें क्षेत्र के सभी संतों का समागम देखा गया।
चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र के निकट स्थित श्री गोपाल महावीर गौशाला में विराट गोरक्षा सम्मेलन का आयोजन सुचारू रूप से शुरू हुआ है। इस दौरान क्षेत्र के सभी पीठाधीश्वर एवं संत कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देते हुए गऊ माता की महत्ता एवं गौ रक्षा की अनिवार्यता को लेकर अपने सम्बोधन दिए गए। वही मुख्यतया सभी को गोरक्षा करने के लिए संतों की ओर से भव्य उद्बोधन दिया गया। इस दौरान बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल भी मौके पर पहुंचे।