Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips न्यू गुरुकुल अकेडमी, में "फुलवारी 2023" का हुआ धूमधाम से आयोजन
Headline News
Loading...

Ads Area

न्यू गुरुकुल अकेडमी, में "फुलवारी 2023" का हुआ धूमधाम से आयोजन

  

चित्तौड़गढ़/राजस्थान।। 

डूंगला उपखंड क्षेत्र के करसाना गांव में स्थित न्यू गुरुकुल अकेडमी प्राथमिक विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव "फुलवारी 2023" का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। फुलवारी उत्सव के दौरान विद्यालय के संस्थापक एवं मुख्य प्रवक्ता- डॉ. निलेशनाथ (सहायक आचार्य, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर), विद्यालय संचालक- दिनेश नाथ, मुख्य अतिथि- सुभाष बुनकर (प्रधानाचार्य-महात्मा गांधी विद्यालय, बांसी), विशिष्ट अतिथि- हीरालाल मेघवाल (पी.ई.ई. ओ., करसाना), एवं विशिष्ट गणमान्य जनप्रतिनिधियों में उपसरपंच प्रभुलाल गायरी, पूर्व सरपंच- रामेश्वर लाल गुर्जर, रोड़ीलाल गुर्जर, उदयलाल मेनारिया, शंकरलाल सारंगदेवोत, रणजीतसिंह सारंगदेवोत, मदनलाल सालवी, मिट्ठू लाल लोहार, न्यूज रिपोर्टर पवन अग्रवाल, राजेन्द्र मोगरा, मोहन वैष्णव, सुनील जोशी, मुकेश गहलोत, किशन मेघवाल एवं अन्य समस्त ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।   
 
   सभी अतिथियों ने बालक-बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन देकर आशीर्वाद प्रदान किया। सुभाष जी ने बाल-विवाह न करने के लिए ग्रामवासियों से अपील की, वहीं हीरालाल जी ने अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रीय विद्यालय में ही बालकों को प्रवेश दिलाने का आग्रह किया। डॉ. निलेशनाथ ने विद्यालय के विकास हेतु समस्त ग्रामवासियों से सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही न्यू गुरुकुल विद्यालय से पूर्व में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत कार्य करने के लिए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
  विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव का सैंकड़ो की संख्या में समस्त ग्रामवासियों ने आनंद उठाया और बालक बालिकाओं के उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती धनवंती नाथ, सुश्री उमा मेघवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। मंच संचालन ललित चौधरी एवँ मांगीलाल लोहार ने किया। अंत मे दिनेश नाथ ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।


(रिपोर्ट-अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments