विधानसभा में पोर्न देखते पकडे गए बीजेपी के नेता
Headline News
Loading...

Ads Area

विधानसभा में पोर्न देखते पकडे गए बीजेपी के नेता

 बागबासा/त्रिपुरा।। भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का विधानसभा में पोर्न फिल्म देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हाल ही में विधानसभा चुनाव में जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी की थी. बता दें कि, बीजेपी विधायक का वायरल वीडियो त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बागबासा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ दिखाए दे रहे हैं, बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान पोर्न वीडियो देखने का आरोप लग रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
  बताते चले कि जादब लाल नाथ ने सीपीएम के सबसे मजबूत किलों में गिने जाने वाले बागबासा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत का परचम लहराया था. बागबासा विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में भी बीजेपी नहीं जीत सकी थी. 2018 के चुनाव में सीपीएम की बिजिता नाथ ने बीजेपी के प्रदीप कुमार नाथ को 270 वोट से हरा दिया था. 2023 के चुनाव में बीजेपी ने जादब लाल नाथ पर दांव लगाया था. बीजेपी के जादव लाल नाथ ने बागबासा में सीपीएम की बिजिता नाथ का विजय रथ रोक दिया था. जादब लाल नाथ ने सीपीएम की सीटिंग विधायक बिजिता नाथ को 1400 वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था.

Post a Comment

0 Comments