उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में सोमवार को रात्रि 9:00 बजे शिवगन बाजार में होलिका दहन किया गया। यह होली राजघराने की प्रसिद्ध मानी जाती है।
सभी राजपूत समाज के चारभुजा मंदिर पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़े के साथ मंदिर से होलीका दहन स्थल पर जाते हैं। फिर होलीका दहन स्थल पर राजघराने का पंडित प्रदुमन ज्योतिष पूजा अर्चना कर होलिका दहन करवाते हैं।
जानकारी अनुसार होली में आसपास गांवों के कई ग्रामीण इकट्ठे हुए व पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। होली के त्यौहार पर राजपूत समाज के पदाधिकारी पार्षद भवानी सिंह चौहान, पूर्व विधायक भिंडर के निजी सहायक राजेंद्र सिंह चौहान, सज्जन सिंह सोलंकी, तेज सिंह सोलंकी आदि राजपूत समाज के कई गणमान्य द्वारा एकत्रित होकर होलिका दहन किया गया।
(रिपोर्ट-अभिषेक धींग)