गणगौर महोत्सव व रावण मेला आयोजन को लेकर अनौपचारिक बैठक रही हंगामेदार
Headline News
Loading...

Ads Area

गणगौर महोत्सव व रावण मेला आयोजन को लेकर अनौपचारिक बैठक रही हंगामेदार

  उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर पालिका में बुधवार दोपहर 2:00 बजे नगरपालिका परिसर में अनौपचारिक बैठक नगर पालिका अध्यक्षा गुड्डी बाई मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रति वर्ष की भांति गणगौर महोत्सव एवं तीन दिवसीय हनुमान अहिरावण मेला आयोजित करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने कहा की गणगौर महोत्सव एवं मेला आयोजन के लिए विधायक से बात करके निर्णय लेंगे। इस पर बैठक में तू तू मैं का हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदों व जनता सेना के पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि नगर का कार्यक्रम है। गणगौर महोत्सव गत वर्ष सभी पार्षदों की सर्व सम्मति से प्रारंभ किया गया है। पहले नगर पालिका अध्यक्षा जब कांग्रेस की थी तो पहले विधायक से क्यों नहीं पूछा जबकि मेला तो वर्षों से चैत्री नवरात्रि में लगता आया है। इस बार भी दोनों कार्यक्रम उत्साह पूर्वक आयोजित होंगे। वही हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर कार्यक्रम करवाने का निर्णय लिया गया। 
  
  बताते चले की अनौपचारिक बैठक बिना अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में हुई। बैठक नगरपालिका के वरिष्ठ प्रारूपकार कैलाश मीणा व कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु उदावत की उपस्थिति में संचालित हुई। बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल रेगर, पार्षद नम्रता कुंवर ,गोपाल खटीक, लोकेश पुरोहित, दौलत राम भाई, दुर्गा मीणा, पारस नागोरी, भवानी सिंह चौहान प्रकाश लखारा, राजकुमारी कामरिया, प्रेम कुवर चौहान नगर पालिका के पार्षद उपस्थित थे।



(रिपोर्ट -अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments