उदयपुर/कानोड़/राजस्थान।। राजस्थान के उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में गुरुवार को बजरंग सेना व कानोड़ नगरवासियों द्वारा नगर में एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा और मांग को लेकर 2 मार्च को कानोड़ नगर बंद का आह्वान किया गया है।
बजरंग सेना के सुप्रीमो बजरंग दास वैष्णव ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लंबे समय से कानोड़ नगर वासियों द्वारा की जा रही मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। वैष्णव ने बताया कि पूर्व बजट में की गई घोषणाओं को भी अभी तक मूर्त रूप नहीं दिया गया है, इसको लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है। वैष्णव ने कहा कि इसी के चलते 2 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर कानोड़ नगर में बंद रखकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा और कानोड़ नगर में एडीजे कोर्ट, एसडीओ कार्यालय खोलने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।
बताते चले कि पूर्व बजट में की गई घोषणाओं को जल्द पूरा करने को भी बजरंग सेना व नगर वासियों द्वारा अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखा जाएगा।
रिपोर्ट - अभिषेक धींग