पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Headline News
Loading...

Ads Area

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग ने  किया आयोजन 
  उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग एवं आई. पी.ई ग्लोबल के संयुक्त तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कानोड़ सेक्टर के सारंगपुरा व अरनिया आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
  इस अवसर पर राज्यपुष्ट प्रोजेक्ट से पोषण चैंपियन धीरज जोशी ने गर्भवती महिला के जीवन में मोटे अनाज की प्रतियोगिता को बताते हुए कहा कि मक्का बाजरा में इनमे आयरन व फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिसके उपयोग से जन्म लेने वाले शिशु का शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्ध नागरिक, किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं के साथ स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

0 Comments