Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए देश भर की महिला IAS अफसर ने फैशन शो में किया रैंप वॉक
Headline News
Loading...

Ads Area

कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए देश भर की महिला IAS अफसर ने फैशन शो में किया रैंप वॉक

  नई दिल्ली।। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ऐसा फैशन वीक हुआ, जिसमें देशभर की तमाम जानी मानी महिला IAS अफसरों ने रैंप वॉक किया वह भी कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए। देश भर से आईएएस, आईपीएस और आईआरएस समेत लगभग 450 महिला अधिकारियों ने 14 मार्च को नई दिल्ली में आईएएस अधिकारी महिला संघ (IASOWA) द्वारा आयोजित ‘वॉक फॉर ए कॉज (Walk For A Cause)’ फैशन शो में रैंप वॉक किया।
  जानकारी अनुसार सभी महिला अधिकारियों को 54 स्टाइल में साड़ी पहनाई गयी, जिनकी डिज़ाइनर शाइना एनसी थीं, जो बीजेपी की प्रवक्ता भी हैं। फैशन शो का आयोजन कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था। ये वॉक इसलिए भी खास है, क्योंकि महिला अफसरों ने इसे साड़ी में किया।  
  इस शो का नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था। इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक की महिला आईएएस अधिकारियों ने वॉक किया। इस फैशन शो से जमा हुई धनराशि का 20% इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments