2 हजार मांगी थी रिश्वत
उज्जैन/मध्य प्रदेश।। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन क्रमांक 5 के सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेशचंद्र रघुवंशी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेशचंद्र रघुवंशी के खिलाफ एडवोकेट आशिफ हुसैन खान ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी, फरियादी ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में उन्होंने नामांतरण प्रकरण की नकल के लिए आवेदन किया था। लेकिन संपत्ति कर अधिकारी द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इसके बाद लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर टीम के साथ दबिश देकर सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेशचंद्र रघुवंशी को दबोच लिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।