आरिफ और सारस पक्षी की अनोखी दोस्ती, रोज़ एक ही थाली में खाते है खाना
Headline News
Loading...

Ads Area

आरिफ और सारस पक्षी की अनोखी दोस्ती, रोज़ एक ही थाली में खाते है खाना

  इंसान और पशु पक्षियों के बीच भी प्रेम का अटूट रिश्ता होता है, जिसे समझ ने के लिए उदारता और स्नेह की भावना की आवश्यकता होती है, जो हर किसी में नहीं होती। जी हां ऐसे ही एक अटूट रिश्ते की कहानी इन दिनों सोशल मिडिया पर तेजी वायरल हो रही है।
 
  वायरल विडिओ के मुताबिक एक आरिफ नाम के शख्श और सारस की दोस्ती दिखाई गई है। विडिओ को देखने पर पता चलता है कि कैसे इंसानो की दुनिया से दूर रहने वाला सारस पक्षी भी एक व्यक्ति से इतना अधिक स्नेह करने लग जाता है कि वह रोज़ उसके साथ ही खाना खाता है, यहाँ तक कि वह आरिफ का रात को घर पहुंचने तक का भी बेसब्री से इंतज़ार करता है। फ़िलहाल इनकी अटूट दोस्ती की चर्चा पूरे देश में हो रही है, इस वीडियो में सारस और आरिफ एक ही थाली में खाना खाते हुए भी देखे जा रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments