उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर जिले के कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे वल्लभनगर विधायिका प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने सोनोग्राफी मशीन व डिजिटल x-ray मशीन का उद्घाटन किया।
बताते चले कि इस पुरे उद्घाटन समारोह के दौरान शक्तावत घूंघट में दिखी जो उनकी राजपूती मर्यादा और आन-बान-शान को प्रदर्शित करता है, वही इस बात से भी गुरेज नहीं किया जा सकता कि विधायक जैसे बड़े राजनैतिक पद पर बने रहने के उपरांत भी शक्तावत ने अपनी परम्परा और संस्कृति को बहखूबी निभाया है।
जानकारी अनुसार इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायिका प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का उर्पणा पहना कर हॉस्पिटल स्टाफ व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि में भिंडर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संकेत जैन, पूर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, डॉ राजेश करणपुरिया, डॉक्टर आरके सिंह, कानोड़ थाना अधिकारी मनीष खोईवाल का भी इस उद्घाटन समारोह में तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
वही विधायक शक्तावत ने मॉडर्न हॉस्पिटल के लिए जल्द से जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल रेगर, सुभाष राका, चेतन कोठारी, अनिल कोठारी, गोपाल खटीक, पूर्व उपाध्यक्ष सुशीला ट्रेलर, अकोला सरपंच दिनेश चौधरी, किशन धाकड़ सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(रिपोर्ट - अभिषेक धींग)
(Edited By - भूपेंद्र सिंह राठौड़)