वल्लभनगर विधानसभा को मिली कई सौगाते
Headline News
Loading...

Ads Area

वल्लभनगर विधानसभा को मिली कई सौगाते

   उदयपुर/राजस्थान।। शुक्रवार को वित एंव विनियोग विधेयक चर्चा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक प्रीति गजेन्द्र सिह शक्तावत की मांगो को पुरा करते हुए वल्लभनगर विधानसभा क्षैत्र मे भी कई घोषणाए की जिससे विकास के पहिये को और गति मिलेगी।
  वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने विधानसभा क्षैत्र के कुराबड़ में जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, आलुखेड़ा-सवना-सिंहाड़-कुराबड़ सड़क चौड़ाईकरण के लिये 18 करोड़, अमरपुरा जागीर से कालीभीत सड़क 8 किलोमीटर के लिये 8 करोड़ रुपये, मीठानीम मे नवीन पुलिस चौकी, भीण्ड़र उपखण्ड़ क्षैत्र में खेरोदा में नई उप तहसील कार्यालय की घोषणा करवाई जिससे विधानसभा क्षैत्रवासियो ने विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत का आभार व्यक्त करते हुए आतिशबाजी व मिठाईया बाँटकर खुशी का इजहार किया गया।

Post a Comment

0 Comments