उदयपुर/कानोड़।। उदयपुर जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक उदयपुर, विकास शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला व पुलिस उप अधीक्षक वल्लभनगर रविंद्र प्रताप सिंह काऩोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एक पिकअप RJ-12-GA1945 से बबूल की लकड़ी के नीचे छिपाकर सागवान की गीली लकड़ी को परिवहन करते पकड़ा गया।
वही पुलिस कार्रवाई के तहत लकड़ी से भरी पिकअप को फ़िलहाल पुलिस थाना परिसर में खड़ी करवाई गई है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह का विशेष योगदान रहा।
(रिपोर्ट-अभिषेक धींग)